श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए एक वर्ष पूर्व गुम हुए दो मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल वापस मिलने के बाद दोनों लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
बरामद किए गए मोबाइल अभिषेक कुमार ठाकुर और भारती कुशवाहा के हैं। अभिषेक कुमार ठाकुर थाना क्षेत्र के हलिवंता कला गांव के निवासी हैं, जिनका मोबाइल 25 अगस्त 2025 को गुम हो गया था। वहीं, भारती कुशवाहा हुलहुला खुर्द गांव की रहने वाली हैं, जिनका मोबाइल 17 जनवरी 2025 को खो गया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल की सहायता से दोनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की। तकनीकी जांच के बाद मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि CEIR पोर्टल गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में एक प्रभावी और कारगर माध्यम साबित हो रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो वे बिना देर किए नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें और CEIR पोर्टल पर मोबाइल से संबंधित जानकारी अवश्य दर्ज कराएं। इससे मोबाइल की पहचान और बरामदगी की संभावना काफी बढ़ जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर ऊंटारी पुलिस पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं, अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाकर अभिषेक कुमार ठाकुर और भारती कुशवाहा ने नगर ऊंटारी पुलिस का आभार जताते हुए इस पहल की सराहना की।














