सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेहद क्रूर तरीके से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में भय और सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामा नाथ दास के रूप में हुई है, जो टीजीएस (TGS) के कर्मचारी थे। हाल ही में ईएसएस लेने के बाद वे घर पर ही रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुत्र मनसा दास लंबे समय से ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग की गंभीर लत का शिकार था, जिसकी वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा था।
मंगलवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मनसा दास ने घर में रखी दावली (धारदार हथियार) से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना अमानवीय था कि पिता के सिर, शरीर के कई हिस्सों और यहां तक कि गुप्तांग को भी काट दिया गया। घटना स्थल का दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी सिहर उठे।
हत्या के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश नहीं की। वह अपने पिता के क्षत-विक्षत शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलने पर गम्हरिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मनसा दास काफी समय से मोबाइल गेमिंग का आदी था और धीरे-धीरे सामाजिक जीवन से कटता चला गया था। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले आरोपी ने छत से कूदकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था, जिससे उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पहले से ही आशंकाएं बनी हुई थीं।
पारिवारिक स्थिति भी काफी तनावपूर्ण बताई जा रही है। मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि घरेलू विवादों के कारण पुत्रवधू अलग रह रही थी। घर में पिता और पुत्र ही रह रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर मोबाइल गेमिंग की लत और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।














