झारखंड वार्ता संवाददाता
धुरकी (गढ़वा): धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकी–सगमा मुख्य मार्ग पर सगमा गैस गोदाम के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक टीपर वाहन पलट गया, जिससे वाहन पर सवार चालक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान धुरकी थाना क्षेत्र के सरईदाहा टोला निवासी तस्लीम अंसारी (उम्र लगभग 18 वर्ष), पिता हज़रत अंसारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि टीपर वाहन तेज गति से धुरकी–सगमा मुख्य मार्ग पर जा रहा था, इसी दौरान चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और टीपर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में तस्लीम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को वाहन से बाहर निकालकर श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में मातम का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर धुरकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टीपर वाहन को जब्त कर थाने ले आई। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और वाहन का संतुलन बिगड़ना हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, कम उम्र में तस्लीम अंसारी की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। घर के सहारे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
गढ़वा: तेज रफ्तार टीपर पलटा, 18 वर्षीय चालक की मौत












