---Advertisement---

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, SJMM उग्रवादी जगन्नाथ सिंह गिरफ्तार

On: January 15, 2026 12:33 PM
---Advertisement---

लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति परिषद (SJMM) के सक्रिय और लंबे समय से फरार चल रहे सदस्य जगन्नाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र से की गई है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि SJMM संगठन से जुड़ा वांछित उग्रवादी जगन्नाथ सिंह चंदवा इलाके में छिपकर रह रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।


गठित पुलिस टीम ने रणनीति के तहत चिन्हित स्थान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उग्रवादी को धर दबोचा।


पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार जगन्नाथ सिंह SJMM संगठन का सक्रिय और पुराना सदस्य रहा है। वह चंदवा थाना कांड संख्या 94/18 में नामजद आरोपी है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह लगातार अपनी पहचान बदलकर और ठिकाने बदलते हुए गिरफ्तारी से बचता आ रहा था।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जगन्नाथ सिंह की गिरफ्तारी से इलाके में उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही, उससे संगठन से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।


लातेहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में उग्रवाद के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now