झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: गणतंत्र दिवस 2026 के गरिमामय एवं सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की तैयारियों, व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह टाउन हॉल, गढ़वा मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड का आयोजन होगा। परेड का पूर्वाभ्यास भी इसी स्थल पर कराया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समारोह को अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।
बैठक में समारोह स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन, पेयजल, बैठक व्यवस्था, लाउडस्पीकर, अग्निशमन दस्ता, सुरक्षा व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं। साथ ही विभागीय झांकियों को देशभक्ति से ओत-प्रोत, आकर्षक एवं संदेशपूर्ण बनाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, निगरानी और विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने नगर परिषद, गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व शहर के चौक-चौराहों, प्रतिमाओं और मूर्तियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर स्वच्छ, सुंदर और सुसज्जित नजर आए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, सामान्य शाखा पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) यशोधरा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल प्रेमलाल सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
गढ़वा: टाउन हॉल मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह












