ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): सोमवार को एल के पब्लिक स्कूल मझिआंव में गाँधी जी के प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिक्षक यह अभिभावक गोष्ठी की प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सेवानिवृत शिक्षक शिवप्रसाद गुरुजी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन कड़ी मेहनत व परिश्रम कर रहा है, आज गाँधी जयंती भी है और हम चाहेंगे की इस स्कूल का हर बच्चा महात्मा गाँधी बने।

साथ ही पिछले सत्र की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रमाण पत्र भी बच्चों के बीच वितरण किया गया। जिसमे हिमांशु कुमार, कश्यप कुमार, मयंक पाठक आदि लगभग 20 छात्र- छात्रा शामिल हुए।

स्कूल के निदेशक ललन सर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावको से आग्रह किया कि आप अपने बच्चे का स्कूल डायरी प्रतिदिन जाँच करें, इससे आपके बच्चे के विकास की जानकारी आपको मिलती रहेगी इस प्रकार निदेशक ने अनेक बिंदुआ पर चर्चा करते हुए महात्मा गांधी की जीवनी के बारे में बच्चों को बताया।