झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उपायुक्त ने गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र एवं समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

भंडारिया प्रखंड के ग्राम भंडारिया से आए रिगेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर गांव में संचालित एकलव्य विद्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर स्थानीय ग्रामीणों की नियुक्ति की मांग रखी। उन्होंने ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव के आलोक में कार्रवाई की मांग की।
वहीं धुरकी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय अंबादोंरेया की सहायक शिक्षिका सुनीता पाल ने बताया कि वह पिछले आठ माह से कैंसर का इलाज करा रही हैं और चिकित्सीय परामर्श के अनुसार उन्हें नियमित रूप से वाराणसी एवं मुंबई जाना पड़ता है। लंबी दूरी की यात्रा से स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए उन्होंने नगर उंटारी के नजदीकी विद्यालय में स्थानांतरण अथवा प्रतिनियोजन का अनुरोध किया।
रंका प्रखंड के ग्राम अनहर से आई सुषमा कुमारी ने अपनी जन्म से वधिर पुत्री माधुरी प्रिया के इलाज एवं थेरेपी के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने बताया कि आर्थिक कमजोरी के कारण समुचित उपचार संभव नहीं हो पा रहा है।
गढ़वा प्रखंड के ग्राम नवादा से पहुंचे अशोक बिन्द ने अपनी रैयती भूमि पर जबरन कब्जा कर मकान निर्माण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई और अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।
इसके अतिरिक्त भी कई ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त श्री यादव ने सभी मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ठंड को देखते हुए उपायुक्त द्वारा जरूरतमंद फरियादियों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।














