---Advertisement---

दर्दनाक हादसा: चलती कार पर कूद गई नीलगाय, मां की गोद में बैठी बच्ची की मौत

On: January 16, 2026 9:38 PM
---Advertisement---

गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार कार में अचानक नीलगाय के घुस जाने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुना निवासी सोनू जाट अपने परिवार के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर गांव मगरदा जा रहे थे। बुधवार शाम करीब पौने सात बजे उनकी कार बाईपास रोड पर ‘दो खंभा’ क्षेत्र के पास पहुंची ही थी कि जंगल की ओर से अचानक दो नीलगायें दौड़ती हुई सड़क पर आ गईं। अचानक सामने आए जानवरों को देखकर कार चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला।


इसी दौरान एक नीलगाय ने तेज रफ्तार कार की ओर छलांग लगा दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय सीधे कार के अगले शीशे को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। कार के भीतर मां की गोद में बैठी चार साल की मासूम तान्या नीलगाय की चपेट में आ गई। नीलगाय के पैरों की सीधी टक्कर बच्ची को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


हादसे में बच्ची के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के अंदर फंसी नीलगाय को देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।


घायल माता-पिता की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन वे गहरे मानसिक सदमे में हैं। वहीं, हादसे में घायल हुई नीलगाय को वन विभाग की टीम ने अपनी निगरानी में ले लिया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है और पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।


घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाईपास रोड के आसपास जंगल क्षेत्र होने के कारण अक्सर नीलगाय और अन्य वन्य जीव सड़क पर आ जाते हैं, जिससे इस तरह के हादसों का खतरा बना रहता है।


इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वन्य जीवों की आवाजाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पल में खुशियों से भरा परिवार मातम में बदल गया, और मां की गोद से उसकी मासूम बेटी हमेशा के लिए छिन गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पिता ने डांटा तो बेटे ने रची खौफनाक साजिश, नाबालिग दोस्तों को 5 लाख में दी माता-पिता की हत्या की सुपारी, पिता-नौकरानी की मौत; मां गंभीर

पोर्न स्टार बनने की सनक में युवक ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी भेजा

नक्सलवाद से मुक्त हुआ बालाघाट, 37 लाख के 2 इनामी नक्सलियों का सरेंडर; किसान की सलाह पर डाल दिए हथियार

‘आरक्षण तब तक मिलना चाहिए जब तक मेरे बेटे का ब्राह्मण की बेटी से संबंध नहीं बने…’, IAS अधिकारी का विवादित बयान

‘मां, मैं भगवान की तपस्या करने जा रहा हूं..’, चिट्ठी लिखकर घर से गायब हुआ बच्चा; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

दतिया में भीम आर्मी और हिंदू संगठनों की झड़प; पथराव में 3 घायल