रांची: झारखंड सरकार राज्य की लाभुक महिलाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। सरकार दिसंबर और जनवरी माह की 17वीं एवं 18वीं किश्त की राशि एक साथ महिलाओं के बैंक खातों में भेजने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकार का लक्ष्य है कि 20 जनवरी तक पात्र महिलाओं के खातों में राशि पहुंचा दी जाए।
इस बार योजना के तहत दोनों महीनों की किश्तें एक साथ जारी की जाएंगी। ऐसे में प्रत्येक पात्र महिला के खाते में कुल ₹5000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह भुगतान 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे बैंक खातों में किया जाएगा।
विभागीय स्तर पर भुगतान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक किश्तों के भुगतान में हुई देरी के पीछे कुछ तकनीकी समस्याएं प्रमुख कारण रहीं। कई लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं होने, वहीं कुछ मामलों में दस्तावेजों में त्रुटियों के कारण भुगतान अटक गया था।
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं महिला विकास विभाग ने लाभुक महिलाओं से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों को आधार से अनिवार्य रूप से लिंक कराएं और सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन समय पर पूरा कर लें। इससे भविष्य में भुगतान प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सकेगी और किसी भी प्रकार की रुकावट से बचा जा सकेगा।
सरकार का दावा है कि विभागीय स्तर पर बैंक खाते, आधार लिंकिंग और डीबीटी से जुड़े सभी जरूरी तकनीकी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब केवल पात्र लाभुकों की अंतिम सूची के आधार पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि तय समय सीमा के भीतर महिलाओं के खातों में राशि पहुंच जाएगी, जिससे हजारों परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा।










