किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सिंहपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी को लेकर पहले से ही पुख्ता खुफिया इनपुट मिला था। इसी जानकारी के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने बड़े स्तर पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही तलाशी अभियान को और सख्त किया गया, आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल के आसपास 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।
मुठभेड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। वहीं आसपास के क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से अपने घरों में ही रहने और सुरक्षाबलों का सहयोग करने की अपील की गई है ताकि किसी भी तरह की जान-माल की क्षति न हो।
फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबल पूरे हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ऑपरेशन के पूरी तरह खत्म होने के बाद ही मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत और आधिकारिक जानकारी सामने आ पाएगी।














