---Advertisement---

आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द; कई आंशिक रूप से प्रभावित

On: January 18, 2026 10:28 PM
---Advertisement---

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में संरक्षा और परिचालन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 19 जनवरी से 25 जनवरी तक सात दिनों का रोलिंग ब्लॉक लिया गया है। इस अवधि के दौरान कई यात्री ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आद्रा–भागा–आद्रा मेमू (68077/68078) 25 जनवरी 2026 को पूरी तरह रद्द रहेगी। वहीं झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019/18020) का परिचालन 19 जनवरी 2026 को रद्द किया गया है। इसी ट्रेन को 22 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी में ही समाप्त और वहीं से प्रारंभ किया जाएगा, जिसके कारण बोकारो स्टील सिटी–धनबाद खंड पर इसका संचालन नहीं हो सकेगा।


इसके अतिरिक्त, बर्धमान–हटिया–बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) 19, 22 और 24 जनवरी को गोमो स्टेशन पर ही समाप्त और वहीं से प्रारंभ होगी। इस कारण गोमो–हटिया खंड पर यह ट्रेन रद्द रहेगी। आद्रा–मिदनापुर–आद्रा मेमू (68090/68089) 23 और 25 जनवरी को गरबेट्टा स्टेशन से संचालित की जाएगी। वहीं टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू (68056/68060) 20 जनवरी को केवल आद्रा तक ही चलेगी।


रोलिंग ब्लॉक का असर कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ेगा। आनंद विहार–पुरी एक्सप्रेस (12802) को कुछ तिथियों में चंद्रपुरा–राजबेरा खंड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस (18601) को तीन दिनों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now