---Advertisement---

भारत का दुश्मन, हाफिज सईद का खास: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अब्दुल गफ्फार की रहस्यमय मौत

On: January 19, 2026 11:26 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में शामिल अब्दुल गफ्फार की पाकिस्तान में संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई है। हालांकि, अब तक पाकिस्तानी प्रशासन या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उसकी मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, अब्दुल गफ्फार लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ और प्रभावशाली आतंकियों में गिना जाता था। वह संगठन के कई अहम आतंकी अभियानों की योजना और क्रियान्वयन से जुड़ा रहा है। अब्दुल गफ्फार लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का खस था। उसकी मौत की खबर सामने आने के बाद आतंकी संगठनों के अंदरूनी ढांचे में हलचल तेज हो गई है।


इसी बीच सोशल मीडिया पर अब्दुल गफ्फार की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बेटे के साथ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं और इससे जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

फिलहाल, अब्दुल गफ्फार की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह एक रहस्य बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और तथ्य सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now