इस्लामाबाद: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में शामिल अब्दुल गफ्फार की पाकिस्तान में संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई है। हालांकि, अब तक पाकिस्तानी प्रशासन या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उसकी मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अब्दुल गफ्फार लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ और प्रभावशाली आतंकियों में गिना जाता था। वह संगठन के कई अहम आतंकी अभियानों की योजना और क्रियान्वयन से जुड़ा रहा है। अब्दुल गफ्फार लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का खास था। उसकी मौत की खबर सामने आने के बाद आतंकी संगठनों के अंदरूनी ढांचे में हलचल तेज हो गई है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर अब्दुल गफ्फार की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बेटे के साथ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं और इससे जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

फिलहाल, अब्दुल गफ्फार की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह एक रहस्य बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और तथ्य सामने आने की संभावना जताई जा रही है।














