---Advertisement---

सड़क सुरक्षा को लेकर गढ़वा में जागरूकता अभियान, छात्रों ने यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश

On: January 20, 2026 11:21 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: जिला परिवहन विभाग, गढ़वा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत हाई स्कूल अरंगी से की गई, जिसमें जिला सड़क सुरक्षा टीम के कर्मी, विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अभियान के दौरान ‘नशे में गाड़ी चलाओगे, जेल की हवा खाओगे’, ‘आज यातायात नियम अपनाओगे, कल सुरक्षित भविष्य पाओगे’, ‘कदम बढ़ाएं, हाथ मिलाएं झारखंड को सुरक्षित राज्य बनाएं तथा ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से आम जनता, विशेषकर बच्चों और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति समझ विकसित होती है, जो भविष्य में दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक होगी।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अनुशासन के साथ यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now