---Advertisement---

सिल्ली के पतराहातु आदर्श उच्च विद्यालय में लकड़बग्घा का आतंक, रेस्क्यू टीम ने बचाया

On: January 21, 2026 8:15 AM
---Advertisement---

सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत मंगलवार की सुबह में पतराहातू स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में एक लकड़बग्घा घुस गया। लकड़बग्घा घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत मच गई।सुबह में जैसे ही बच्चे विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय परिसर में लकड़बग्घा को देखते ही बच्चे घबरा गए और उनके बीच अफरा तफरी मच गई। लकड़बग्घा विद्यालय के उस कमरे में घुसा जिसका उपयोग काफी समय से नहीं हो रहा था। लकड़बग्घा जहां घुसा था वहां ग्रामीण डर के मारे नहीं जा रहे थे।सूचना मिलते ही बहुत सारे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शिक्षकों एवं ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान से विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को बुलाया एवं टीम द्वारा सावधानीपूर्वक लकड़बग्घा को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पिंजरे में बंद कर ओरमांझी ले गए। मौके पर वन विभाग के वनपाल जयप्रकाश साहू,गौतम बॉस समेत चिड़ियाघर के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now