रांची: झारखंड पुलिस के लिए कुख्यात राहुल दुबे गैंग चुनौती बना हुआ है। गैंग से जुड़े कई अपराधियों की गिरफ्तारी के बावजूद राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में रंगदारी और धमकी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक बिल्डर से राहुल दुबे गैंग का नाम लेकर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर राफे कमाल ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पंडरा स्थित उनकी जमीन को लेकर कुछ असामाजिक तत्व लंबे समय से दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। पीड़ित ने तौसिफ, नईम, बादशाह और आसिफ नामक चार लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है।
बिल्डर का आरोप है कि 6 जनवरी को जब वे अपनी पंडरा स्थित जमीन पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने खुद को कुख्यात राहुल दुबे गैंग और अमन साहु गैंग से जुड़ा बताया। आरोपियों ने जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने से रोक दिया और जमीन छोड़ने का दबाव बनाया। पीड़ित के अनुसार, विरोध करने पर अपराधियों ने बेहद गंभीर और डराने वाली धमकी दी। कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो ‘तुम अपनी कब्र खुद खोद लो, तुम्हें जमीन में दफना दिया जाएगा।’
मामले की गंभीरता यहीं नहीं थमी। आरोप है कि उसी दिन शाम को बिल्डर के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को राहुल दुबे गैंग का सदस्य प्रकाश शुक्ला बताते हुए सीधे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की और पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी भेजी गई, जिसमें दो दिनों के भीतर रकम देने का अल्टीमेटम दिया गया था।
इसके बाद 17 जनवरी को आरोपियों ने एक और खौफनाक हरकत की। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बिल्डर के भाई की रेकी की, उसका वीडियो बनाया और उसे पीड़ित के मोबाइल पर भेज दिया। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया और खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा।
लगातार मिल रही धमकियों से भयभीत बिल्डर ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अरगोड़ा थाना कांड संख्या 22/2025 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले कॉल और मैसेज भेजने वाले नंबरों की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में राहुल दुबे गैंग के नाम पर राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में रंगदारी मांगने की घटनाएं सामने आई हैं। इस ताजा मामले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पीड़ित बिल्डर और उसका परिवार भय और असुरक्षा के साए में जीने को मजबूर है, जबकि पुलिस पर इस संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।













