मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। आम जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रतियां अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में उंटारी रोड प्रखंड के मुरमा कलां निवासी उपेंद्र मेहता ने बताया कि सदर भूमि उपसमाहर्ता द्वारा दाखिल-खारिज का आदेश पारित किए जाने के बावजूद उंटारी रोड अंचलाधिकारी द्वारा कार्य लंबित रखा जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त से हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की।
इसी क्रम में चैनपुर से आए अनुज प्रसाद ने बताया कि वार्ड संख्या 35 के बिचला मोहल्ला में बिजली का तार काफी जर्जर स्थिति में है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने उपायुक्त से जर्जर तार बदलवाने का अनुरोध किया।
पांडु प्रखंड के तीसीबार से आई भगनी देवी ने कहा कि उन्हें अबुआ आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया गया था। प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार रुपये का भुगतान भी किया गया, लेकिन इसके बाद अगली किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
वहीं लेस्लीगंज प्रखंड के ग्राम जामुनडीह से आए अजय तिवारी ने बताया कि वे अपने हिस्से की जमीन पर आवास निर्माण करा रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने उपायुक्त से आवास निर्माण में सहयोग दिलाने की मांग की।
इसके अतिरिक्त जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध किए जाने, अयोग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, दाखिल-खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, सेविका चयन में अनियमितता, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा एवं कल्याण विभाग से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।














