---Advertisement---

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

On: January 21, 2026 6:31 PM
---Advertisement---

रांची: विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक के सिलसिले में दावोस दौरे पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने बुधवार को टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में सहयोग को लेकर इंफोसिस ग्लोबल के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इंफोसिस ग्लोबल, कैलिफोर्निया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट आशीष कुमार दास ने मुलाकात की। बैठक में झारखंड के दीर्घकालिक विकास विजन को तकनीक आधारित विकास से जोड़ने पर गहन विचार-विमर्श हुआ।


युवाओं के कौशल विकास पर खास जोर


बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि झारखंड के युवाओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े आधुनिक कौशलों से सशक्त किया जाएगा। इसके लिए इंफोसिस के विंग्सपैन (Wingspan) प्लेटफॉर्म की संभावित भूमिका पर आगे विस्तृत चर्चा करने का प्रस्ताव रखा गया। इस पहल का उद्देश्य राज्य के युवाओं को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।


खनन क्षेत्र में एआई आधारित समाधान


बैठक में झारखंड के खनन क्षेत्र को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। खनन उद्योग में उत्पादकता, सुरक्षा और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए इंफोसिस द्वारा विकसित एआई आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समाधानों को प्रस्तुत करने पर सहमति बनी। इन समाधानों के माध्यम से खनन कार्यों को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।


फरवरी में होगा वर्चुअल सत्र


इस सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए फरवरी माह में झारखंड सरकार और इंफोसिस के बीच एक वर्चुअल सत्र आयोजित किए जाने पर भी सहमति बनी, जिसमें तकनीकी प्रस्तुति और संभावित कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा होगी।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए तकनीक और नवाचार को प्राथमिकता दे रही है। वहीं इंफोसिस की ओर से राज्य को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया गया।


दावोस में हुई यह मुलाकात झारखंड को टेक्नोलॉजी, एआई और डिजिटल इनोवेशन का नया हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now