---Advertisement---

गढ़वा: अवैध बालू खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर जब्त

On: January 21, 2026 10:54 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बीती मध्यरात्रि लगभग तीन घंटे तक गढ़वा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन भ्रमण एवं छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान न सिर्फ अवैध बालू परिवहन पर शिकंजा कसा गया, बल्कि विधि-व्यवस्था से जुड़ी अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई।

छापेमारी के क्रम में विभिन्न चौक-चौराहों पर चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों से रेकी कर रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। रात्रि लगभग एक बजे दर्जन भर चौक-चौराहों एवं अन्य स्थानों पर अवैध बालू उठाव एवं परिवहन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त 100 से अधिक लोग अपने वाहनों के साथ सक्रिय पाए गए। एसडीएम की गाड़ी देखते ही कई लोग मौके से फरार हो गए, जबकि कुछ अपने वाहन छोड़कर पैदल ही भाग निकले। मौके पर छोड़े गए वाहनों के नंबरों के आधार पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

अभियान के दौरान गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र से कुल 6 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़े गए। इनमें से 3 ट्रैक्टर स्वयं एसडीएम संजय कुमार द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से जब्त किए गए, जबकि 3 ट्रैक्टर कांडी अंचलाधिकारी द्वारा कांडी क्षेत्र से पकड़े गए।

शहरी क्षेत्र के सहेजना हनुमान नगर की एक गली में बालू गिराते हुए एक ट्रैक्टर को रंगेहाथ पकड़ा गया। जांच में ट्रैक्टर मालिक का नाम सुजीत उपाध्याय पाया गया, जिनके विरुद्ध पूर्व से भी निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है। इसे देखते हुए उन्हें आदतन अपराधी मानते हुए BNSS की धारा 129 (पूर्ववर्ती CrPC 110) के तहत कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

इसी क्रम में नवादा मोड़ के पास अवैध बालू परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर (UP64 AN 2732 एवं JH01W 7156) पकड़े गए। इनमें से एक ट्रैक्टर का चालक एसडीएम की गाड़ी देखकर फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए एसडीएम ने अपने चालक की सहायता से उसे पकड़ लिया और थाना पहुंचाया। दोनों ट्रैक्टरों को गढ़वा थाना में जब्त कर खनन विभाग एवं पुलिस को प्राथमिकी सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बालू की दलाली करते दो युवक गिरफ्तार


करमडीह के पास बाईपास फोरलेन हाईवे किनारे एक बिना शटर की दुकान में कंबल ओढ़कर सो रहे दो युवकों को भी एसडीएम ने पकड़कर पूछताछ की। दोनों युवक करमडीह गांव के निवासी बताए गए। प्रारंभ में उन्होंने स्वयं को समोसा बनाने का काम करने वाला बताया, लेकिन मोबाइल जांच में बालू चोरों से लगातार संपर्क के साक्ष्य मिलने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे रात्रि में अवैध बालू बिक्री के लिए लापो के जुम्मन खान, शाहबाज खान सहित अन्य बालू चोरों के लिए दलाली करते थे। ये युवक ट्रैक्टर मालिकों और बालू खरीदारों के बीच संपर्क स्थापित करने का काम करते थे। दोनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि देर रात बालू ट्रैक्टरों का अवैध परिचालन केवल अवैध खनन का मामला नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की विधि-व्यवस्था से सीधे जुड़ा गंभीर विषय है। इससे आम लोगों की सुरक्षा, शांति और नींद प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

एसडीएम ने आम लोगों से अपील की है कि यदि अवैध खनन या परिवहन से जुड़ी कोई भी गतिविधि दिखे, जिससे विधि-व्यवस्था प्रभावित हो रही हो, तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now