---Advertisement---

गढ़वा: हाथी प्रभावित इलाकों में पहुंचे एसडीएम, पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

On: January 22, 2026 11:20 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गुरुवार को सदर एसडीएम संजय कुमार चिनिया प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। चिल्का डैम के आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हाथियों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया गया था, इसी इलाके में दलित एवं आदिवासी परिवारों के बीच एसडीएम ने वस्त्र एवं अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की। इस इलाके के तीन मतदान केंद्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से निरंतर संचालित ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान का यह लगातार 54वां दिन था। उसी के तहत चिनिया प्रखंड के चिरका गांव में आयोजित किया गया, जहां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों के बीच वस्त्र एवं चप्पल आदि का वितरण किया गया।

चिरका गांव एक हाथी-प्रभावित क्षेत्र है। बीते दिनों इस इलाके में हाथियों के उत्पात से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिससे यहां के परिवार पहले से ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। यह क्षेत्र सदर अनुमंडल के अंतर्गत नहीं आता है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों की मांग पर सदर एसडीएम संजय कुमार स्वयं यहाँ पहुँचे और जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े उपलब्ध कराए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्वेटर, जैकेट, शॉल, चप्पल एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। जरूरत की वस्तुएँ पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था।


अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल प्रशासनिक दायरे तक सीमित नहीं है, बल्कि जहां भी जरूरत महसूस होती है, वहाँ मानवीय आधार पर पहुंचकर सहायता देना इसका उद्देश्य है। प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास से यह मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है, ताकि संकट और अभाव के समय कोई भी परिवार स्वयं को अकेला न महसूस करे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now