ख़बर को शेयर करें।

पटना/नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है ꫰ कोर्ट ने आज बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत 6 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई की ꫰ राउज एवेन्यू कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली और लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 6 आरोपियों को जमानत दे दी ꫰ कोर्ट ने सभी को 50,000 के निजी मुचलके पर नियमित जमानत दी है ꫰ अब मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी ꫰ इससे पहले कोर्ट ने लालू, राबड़ी, तेजस्वी यादव कुल 17 आरोपियों को समन जारी कर 4 अक्टूबर को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा था ꫰