सिल्ली :- सिल्ली स्टेडियम में चल रहे झारखंड प्रीमियर लीग मैच के पांचवे दिन रविवार को सीएजे टाटा बनाम बोकारो स्पॉटिंग एवं बाबा स्पॉटिंग बनाम एचएलएम स्पॉटिंग के बीच मैच खेला गया। पहला मैच सीएजे टाटा बनाम बोकारो स्पॉटिंग के बीच खेला गया। जिसमे दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने अपने टीमों के लिए एक-एक गोल से मैच ड्रॉ रहा । वहीं दूसरा मैच बाबा स्पॉटिंग बनाम एच एल एम स्पॉटिंग
के बीच खेला गया। एच एल एम स्पॉटिंग टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए तीन गोल कर मैच जीता। मैच के दौरान विधायक सुदेश महतो भी स्टेडियम में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर गूँज परिवार अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रमुख जितेंद्र बडाईक, मोहसीन खान , प्रखण्ड अध्यक्ष रवीन्द्र करमाली , सिंटू कुमार ,कॉमेंटेटर कमल माहतो , नंदकिशोर महतो, मैच रेफरी शिशिर मिंज, रोहित कछप,राजेन कछप, शशि मुंडा आदि उपस्थित थे।
झारखण्ड प्रीमियर लीग मैच के पांचवें दिन एचएलएम स्पोर्टिंग ने 3 गोल कर मैच जीता
- Advertisement -