ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: श्री धर्मस्थला मंजुनाथेशवर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रुडसेट संस्थान सिल्ली में रविवार को पूर्व प्रक्षिणार्थी एवं प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रांची से आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टर चंदन कुमार यादव के द्वारा पेट, आंत और लिवर जांच प्रशिक्षुओं को जांच किया और शरीर को स्वस्थ रखने के बहुत सारे तरीके एवं अच्छी आदतों की जानकारी दी गई। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लीवर शरीर के सबसे महत्व पूर्ण अंगों में से एक है खान पान की अच्छी आदतों को ठीक रखने का प्रयास करना चाहिए रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने अतिथियों को गुलदस्ता और सॉल देकर समानित और धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर वरिष्ट संकाय अनिल कुमार, जगदीश महतो, अतिथि संकाय मुकेश कुमार ,सुशील पांडे, विजय कुमार, महेश रुहिदास समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।