---Advertisement---

भयावह : 6 साल का मासूम, 26 बार मारा गया चाकू, 71 वर्ष का बुजुर्ग बना हैवान

On: October 16, 2023 8:13 AM
---Advertisement---

इजरायल-हमास युद्ध: इजरायल-हमास युद्ध का असर अमेरिका में भी देखने को मिला है ꫰ यहां 71 वर्ष के व्यक्ति ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे पर चाकू से 26 बार हमला कर मासूम की हत्या कर दी ꫰ हमले में बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल है ꫰

इस बर्बरता के उपरांत प्लेनफील्ड की रहने वाली एक फिलिस्तीनी महिला ईमान नेगरेट ने मारे गए बच्चे के घर के बाहर टेडी बियर फाउंडेशन शुरू किया है ꫰ रोते हुए ईमान नेगरेट ने कहा, “मैंने उस छोटे बच्चे (वदेया-अल-फाओमी) और उसकी मां के लिए टेडी बियर फाउंडेशन शुरू किया है, जिसको मुसलमान होने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पडी꫰ कोई कैसे एक मासूम बच्चे पर 26 बार चाकू से हमला कर सकता है? उस बच्चे का क्या कसूर था कि वह एक मुसलमान था? हम भी मुसलमान हैं और अमेरिका में 20 वर्षों से रह रहे हैं ꫰ लेकिन अब हमें असुरक्षा महसूस हो रही है꫰”

क्या है पूरा मामला?

शिकागो में विल काउंटी शेरिफ दफ्तर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 71 वर्ष के बुजुर्ग ने हमास और इजरायल में चल रहे युद्ध से प्रभावित होकर और पीडितों के मुस्लिम होने की वजह से उनपर ये हमला किया गया ꫰ हमास-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका में यहूदी विरोधी या इस्लामोफोबिक भावनाओं से प्रेरित हिंसा को लेकर हाई अलर्ट है ꫰ पुलिस को दोनों पीड़ित, शनिवार की सुबह शिकागो से लगभग 65 किमी दूर एक घर में मिले थे ꫰ इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया ꫰ जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया ꫰ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि लड़के पर बड़े चाकू से 26 बार वार किया गया था ꫰ वहीं लड़के की मां पर एक दर्जन से ज्यादा बार चाकू से हमला किया गया, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है ꫰

पुलिस के मुताबिक़, महिला ने 911 पर काॅल करके बताया कि उसके मकान मालिक ने उसपर चाकू से हमला किया है꫰ पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कजुबा को गिरफ्तार कर लिया है ꫰ वह अपने घर के पास रास्ते पर जमीन पर बैठा मिला ꫰ उसके माथे पर चोट के निशान थे ꫰ पुलिस ने आरोपी पर फर्स्ट-डिग्री हत्या का प्रयास, घृणा अपराध के दो मामले और घातक हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है ꫰ उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now