यूपी: मेरठ के घर में ताबड़तोड़ दो धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया। इस घटना में में चार लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के मेरठ में लोहिया नगर एम ब्लॉक में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक मकान में तेज विस्फोट हुआ और पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। धमाकेम में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बिल्डिंग के अंदर और बाहर कई लोग झुलस गए। इनमें दो पड़ोसी भी शामिल है। तेज धमाके के बाद पूरा इलाका दहल गया और ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो।
दमकल विभाग गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक दो विस्फोट हुए हैं। विस्फोट से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। अफरा तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।