सिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी सिल्ली मंडल के समाधान कार्यालय के तत्वाधान में आगामी 27 अक्टूबर को संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विनोद साहू ने किया। इस मौके पर मंडल प्रवासी सत्यदेव सिंह मुंडा उपस्थित रहे। बैठक में संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र बूथ अध्यक्षों एवं
कार्यकर्ताओं को लेकर पतराहातू मैदान पहुंचने का जिम्मा दिया गया ।साथ ही मोटरसाइकिल रैली के लिए भी सूची तैयार कर ली गई है करीब 100 मोटरसाइकिल सिल्ली मंडल से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को स्वागत करने के लिए रवाना होगी इस बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष सक्रिय सदस्य मंडल के संयोजक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
27 अक्टूबर को संकल्प यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया
- Advertisement -