सिल्ली:-सिल्ली स्टेडियम में चल रहे झारखंड प्रीमियर लीग के तेरहवें दिन मंगलवार को सिल्ली यूनाइटेड बनाम बोकारो सुपर किंग के बीच खेला गया। मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कई बेहतर मुब बनाए पर गोल में तब्दील नहीं कर सके । जिससे मैच ड्रॉ रहा।
दोनों टीमो के खेल का प्रदर्शन बेहतर रहा। बेहतर खेल के कारण
स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों ने भी खेल का भरपूर आनंद उठाया।
वहीं सोमवार देर शाम खेले गए मैच में बाबा स्पोटिंग ने 4/1 से स्टोनेक्स सेवन को हराया।
इस मौके पर बुद्धिजीवी मंच के लम्बोदर महतो, डॉ रमनेश प्रसाद, राजु महतो, ब्रजेश प्रसाद, रविंद्र करमाली, दुर्गा अग्रवाल, राजेश सिंह, मो वसीर एवं सिंटू आदि उपस्थित थे।