सिल्ली:- नवरात्रि के अवसर पर सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव लगाम के पूजा पंडाल में विधिवत पूजा अर्चना किया एवं पूरे राज्य में खुशहाली आए तथा राज्य का कल्याण हेतु प्रार्थना किया। उन्होंने कहा कि मां राज्य में अमन चैन तथा शांति स्थापित करें। वही दूसरी और दुर्गा पूजा नवरात्र को लेकर क्षेत्र में सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है और सारा क्षेत्र भक्ति के रस में डूब गया है। महिलाएं सुबह से ही सज धज कर पंडालों में पूजा की थाली लिए पहुंची और मां की पूजा अर्चना की। वहीं महिलाओं ने बताया कि आज का पूजा नवरात्र के अवसर पर काफी महत्वपूर्ण माना गया है। नवरात्र के आठवें दिन आज महागौरी की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव से की जा रही है। महागौरी की पूजा करने से सुख समृद्धि की वृद्धि होती है।