---Advertisement---

जतपुरा में नवयुवकों ने शराब बंद करने को लेकर शराब विक्रेताओं को शराब नहीं बेचने को दिया चेतावनी

On: October 26, 2023 4:39 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जतपुरा में आज दिन गुरूवार को ग्रामीणो ने एकजुट होकर शराब बंद करने को लेकर मुहल्ला में घूम- घूमकर शराब नहीं बेचने का दिया चेतावनी।

ग्रामीण युवाओं ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर जो लोग शराब बेचते पाए जाएंगे उनको सामाजिक बहिष्कार के साथ थाना में सूचना देकर उनको दंडित किया जाएगा। वहीं ग्रामीण युवकों ने बताया कि जतपुरा गाँव में शाम होते ही कुछ लोग अपने अपने घरों में लोगों को बैठाकर शराब पिलाते है तथा वे खुद भी पिते हैं। जिससे यहां के लोग अक्सर शाम के समय जब शराब पीते है तो शराब पीकर नशे में लड़ाई झगड़ा करते हैं। जिससे गांव का महौल खराब होते जा रहा है।

जिससे जतपुरा ऐसा गांव बन गया है जहां दूसरे गांव से लोग आकर शराब पीते है और लड़ाई झगड़ा के साथ गाली गलौज भी करते हैं।

वहीं उपस्थित नवयुवकों ने आज जतपुरा गांव मे शराब बेचने वालों को चेतावनी दिया है और कहा की अगर लोग शराब बेचने से नहीं मानेंगे तो हम सभी ग्रामीण लोग एकजुट होकर उनके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे और सामाजिक बहिष्कार करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आज के समय में कम उम्र के बच्चे भी शराब पिने के लत से बाज नहीं आ रहे है।

जतपुरा मे शराब बंद करने को लेकर लोगों ने कहा की हमलोग कोशिश करेंगे की प्रशासन से मिलकर शराब बंद हो ताकि लोग शराब नहीं पी सके और गांव में कहीं लड़ाई झगड़े का माहौल ना रहे। जहां मौके पर शराब बंद करने को लेकर कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now