एजेंसी:भारत के सबसे अमीर और विश्वप्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने ई-मेल पर 20 करोड़ रुपए की मांग की है। 20 करोड़ नहीं देनें पर शख्स ने लिखा है कि वह उन्हें जान से मार देगा। शख्स ने ई-मेल में यह भी लिखा है कि उसके पास अच्छे शार्प शूटर्स हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।