झारखंड वार्ता
डाल्टनगंज।रेलवे:- धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से नगर उटारी के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूंज, पलामू एक्सप्रेस, सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिविशेष टिकट चेकिंग चलाया गया। सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाए गया विशेष चेकिंग अभियान में 360 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से राजस्व 2 लाख 7 हजार 800 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इससे पूर्व अधिकतम 305 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया था और उनसे 263670 रुपए राजस्व के रूप में वसूली की गई थी।
