---Advertisement---

ब्रेकिंग: खेत से घर लौटने के क्रम में मिक्सर मशीन से जोरदार टक्कर होने से पुरैनी निवासी आकाश गुप्ता की मौत

On: October 30, 2023 10:55 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी श्यामा प्रसाद शाह के 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार गुप्ता की मौत मिक्सर मशीन से जोरदार टक्कर लगने से हो गई। घटना सोमवार की सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन के सहयोग से आकाश गुप्ता को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों की चितपुकार से पूरा गांव में मातम छा गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आकाश कुमार का परिवार अत्यंत गरीब है। पिता मजदूरी कर घर का पालन पोषण करते हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक आकाश कुमार गुप्ता महदईया स्थित अपने खेत से वापस घर मोटरसाइकिल से लौट रहा था इसी क्रम में शिवपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क के किनारे खड़ा मिक्सर मशीन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इधर अनुमंडलीय अस्पताल के बाहर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश उर्फ बबलू, झामुमो नेता सुरेंद्र गुप्ता के अलावे सैकड़ों लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मृतक आकाश गुप्ता को मुआवजा दो, परिवार वाले को अनाज दो, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि का नारा लगा रहे थे। लगभग 1 घंटे के बाद धरना स्थल पर पहुंचे सीआई विजेंद्र उपाध्याय व अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रकाश कुमार ने आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपए का मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।

धरने पर बैठे लोगों में जितेंद्र गुप्ता,आदित्य गुप्ता,रूपेश कुमार,नंदा प्रसाद,उमेश गुप्ता,पप्पू विश्वकर्मा,राजेंद्र गुप्ता,अर्जुन गुप्ता,हृदय प्रसाद,अंकित गुप्ता,दिनेश प्रसाद,लालमणि गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,तुलसीदास,साहब शाह,अजय गुप्ता,संतोष गुप्ता,आशीष कुमार,आदित्य पाल,पिंटू विश्वकर्मा, शशि कुमार,अनिल राम,आकाश रजक,पावन जयसवाल, मिठू जयसवाल,प्रिंस कुमार,अभय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश