---Advertisement---

3 नवंबर को प्रखंड के 22 विद्यालयों में वर्ग 3,6 व 9 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा होगी : बीपीओ

On: November 1, 2023 2:55 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा ):– प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में शुक्रवार को बीआरपी- सीआरपी की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीपीओ ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीपीओ ने कहा आगामी 3 नवंबर को होने वाले स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे के तत्वाधान में प्रखंड के 22 विद्यालयों में वर्ग 3,6 व 9 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा आयोजित किया जाना है. सभी प्रधानाध्यापक अपने यहां आयोजित परीक्षा की तैयारी कर लें . उन्होंने सभी सीआरपी को अपने संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर तैयारी कर लें, जिससे परीक्षा को सफल बनाया जा सकें.उन्होंने कहा की हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम को प्रखंड के सभी विद्यालयों में लागू किया गया है, इसे अच्छे तरीके से संचालित करें साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को सभी बच्चों को स्वास्थ्य सबंधी जानकारी देना है.

उन्होंने कहा कि झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान के तहत विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें एनीमिया, एल्बेंडाजोल की गोली नियमानुसार बच्चों को खिलाना है. वैसे विद्यालय जहां पर विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल समाप्त हो गया होगा वैसे विद्यालयों की सूची दें. जिससे कि विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया जा सकें.उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक को बार -बार निर्देश देने के बाबजूद बच्चों का खाता खुलवाने की प्रक्रिया में कोई अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है, इसलिए सभी प्रधानाध्यापक अपने नजदीकी डाकघर से सम्पर्क करते हुए शत प्रतिशत खाता खोलवाने की प्रक्रिया पूर्ण करें. बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे ,सीआरपी प्रशांत कुमार देव, संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, शोभा पांडेय,सुबोध कुमार, शक्तिदास सिन्हा, बीरेंद्र प्रजापति, रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल, बीआरपी प्रकाश कुमार सिंह तथा कंप्यूटर कोडिनेटर मुकेश कुमार उपस्थित थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश