---Advertisement---

हामी पंचायत के ग्राम मेढ़ारी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, महीनों से जलमीनार खराब

On: November 1, 2023 5:18 AM
---Advertisement---

रामप्रवेश गुप्ता/झारखंड वार्ता

महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड के हामी पंचायत के ग्राम मेढ़ारी गांव में लगा जल मीनार महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को पीने की पानी के बूंद-बूंद के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएचइडी विभाग से एक जल मीनार बनाने में लाखों खर्च होता है परंतु इसका फायदा ग्रामीणों को कम ही देखने को मिलता है

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना के तहत जो भी जलमीनार गांव देहात एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं उनका सही देखरेख नहीं होने के कारण बहुत से जलमिनारों में कहीं मोटर खराब है तो कहीं पानी लीकेज की दिक्कतें आ रही है और ग्रामीण अभी से ही बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं विभाग गांव-गांव में लाखों करोड़ों खर्च कर करके जलमीनार तो लगा दे रही है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों के बीच जल संकट आज भी गहराया हुआ है। इस संबंध में हामी पंचायत के मुखिया प्रदीप बड़ाईक ने बताया कि खराब जल मीनार की सूचना विभाग को दे दी गई है जल्दी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now