---Advertisement---

ACB की बड़ी कार्रवाई:ED अफसर और बिचौलिए को किया गिरफ्तार,15 लाख रिश्वत…!

On: November 2, 2023 9:29 AM
---Advertisement---

राजस्थान: पिछले दिनों राजस्थान में इडी की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई थी इसी बीच एक और मामले सुर्खियों में है।एसीबी ने ईडी के अधिकारी नवल किशोर मीणा दलाल बाबूलाल को 15 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अफसर के कई ठिकानों पर ऐसी भी रेड कर रही है

नॉर्थ ईस्ट में इंफाल के ईडी आफिसर नवल किशोर मीणा को एसीबी ने कस्टडी में लिया है। बताया जा रहा है कि नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस मांग रहा था। घूस लेने वाले को भी एसीबी ने दबोच लिया है।

जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।राजस्थान में बीते दिनों ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से FERA से जुड़े मामले में पूछताछ की थी।अब राजस्थान ACB ने ईडी के एक अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है।जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है।एसीबी ने ईडी अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ट्रैप किया था, जिसके बाद उससे जुड़ी जगहों पर छापेमारी की और फिर अधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया है।

बता दें कि मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी के केस में सैटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपये मांग रहा था। लेकिन उसे पंद्रह लाख रुपये लेते हुए धर लिया गया। उसके लिए काम करने वाले उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ट्रैप अलवर में किया गया है। मामला बड़ा होने के चलते एसीबी के अन्य अधिकारी भी अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।एसीबी अफसरों ने बताया कि मणिपुर में पिछले दिनों कुछ लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी चलाने और ठगी का केस दर्ज हुआ था। इस केस में पीड़ित से ईडी वाले रुपये मांग रहे थे। पीड़ित ने पुलिस एसीबी अफसरों को बताया कि ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहायक कर्मचारी बाबूलाल मीणा उनसे रुपये मांग रहे थे। चिटफंड कंपनी के केस में उनकी सम्पत्ति अटैच नहीं करने की एवज में ये रुपये मांगे जा रहे थे।

साथ ही केस को भी रफा दफा करने की बात की जा रही थी। इस मामले में मणिपुर के इंफाल में लगे प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा रुपये मांग रहे थे। नवल किशोर मीणा जयपुर के बस्सी के और बाबूलाल मीणा भी बस्सी के ही रहने वाले हैं। बाबूलाल ही इस केस में मीडियेटर का काम कर रहे थे। वे फिलहाल अलवर के खैरथल में कनिष्ट सहायक कार्यालय, उप पंजीयक के पद पर तैनात हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड में कड़ाके की ठंड जारी, मैक्लुस्कीगंज का तापमान पहुंचा -1°C, 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट

झारखंड: अनियंत्रित बोलेरो ने पिकनिक मना रहे लोगों को रौंदा, 10 घायल; गुस्साई भीड़ ने फूंक दी गाड़ी

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए जिला कांग्रेस का अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित

युवा कांग्रेसियों में जोश फूंकने पहुंची यूथ कांग्रेस झारखंड प्रभारी नवनीत कौर,बोली पंजाब से..!

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल