रामप्रवेश गुप्ता/झारखंड वार्ता
महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड परिसर में सेवा दिवस के दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान नालसा के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वकील राहुल कुमार उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग,जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर,पारा लिगल भोलंटियरस अनुरीमा देवी, इन्द्रनाथ प्रसाद, आज़ाद अहमद, एवं तथा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत अन्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखण्ड प्रमुख कंचन कुजूर, जेएसएलपीएस के बीपीएम तेजू सिंह, एवं अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।सभी ने अपने अपने विभाग से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
