शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह व उल्लास का माहौल है। चारों तरफ छठ गीतों के गूंज से ओतप्रोत है। शुक्रवार को नहाए खाए के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। शनिवार को खरना के दिन श्री बंशीधर नगर के बांकी नदी के तट पर अवस्थित अतिप्राचीन श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर संध्या में छठ व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस दौरान घर परिवार की सुख शांति और खुशहाली की कामना की। वही शाम 5:30 बजे भव्य व दिव्या गंगा आरती का आयोजन किया गया।

नव युवक क्लब चचेरिया के तत्वाधान में आयोजित गंगा आरती का शुभारंभ मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं वरिष्ठ समाजसेवी सह झामुमो युवा नेता युवराज दीपक प्रताप देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात वाराणसी से आए विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा आरती की गई। गंगा आरती होता देख वहां मौजूद लोग मुग्ध रह गए। आरती का दृश्य काफी मनोरम लग रहा था।

सूर्य मंदिर छठ घाट पर बाकी नदी के पुल पर वाराणसी से गंगा आरती करने आए विद्वान आचार्यों के लिए अलग-अलग पांच चौकी पर आसन लगाया गया था। आसान से पांचों विद्वान आचार्यों द्वारा भव्य तरीके से मां गंगा की आरती की गई। गंगा आरती में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर बांकी नदी के दोनों तट पर बने सीढ़ी पर, पुल पर एवं पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर पर भारी संख्या में महिलाएं अपने हाथों में दीपक लिए मां गंगा की आरती में शामिल थे। गंगा आरती के अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि गंगा आरती के दौरान उमड़ी भक्त और श्रद्धालुओं का जनसैलाब को देख ऐसा लग रहा था मानो बनारस और हरिद्वार में रहने का एहसास हुआ।

श्री बंशीधर नगर में साक्षात मां गंगा उतरकर आई है। यहां कई दशकों से छठ महापर्व होते आ रहा है। जहां झारखंड के अलावे कई राज्यों से लोग यहां छठ करने आते है। गंगा आरती के माध्यम से लोगों को अपने जलाशय को स्वच्छ रखने और उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से लगातार नवयुवक क्लब की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से आयोजन समिति बेहद उत्साहित है। आने वाले दिनों में यह कोशिश करेंगे कि इस आयोजन को और भव्यता से दिया जाए।
गंगा आरती में मुख्य रूप से ये रहें मौजूद
