---Advertisement---

बेतला मुखिया ने कुटमू छठ घाट की कराई साफ-सफाई

On: November 18, 2023 5:01 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

बरवाडीह (लातेहार):- प्रखंड क्षेत्र के बेतला पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने अपने सौजन्य से छठ पूजा के मद्देनजर बेतला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुटमू के कुल्ही छठ घाट समेत पंचायत के विभिन्न अलग-अलग छठ पूजा घाटों पर पहुंच पथ स्थित जेसीबी मशीन और टैक्टर से मेन रोड से छठ घाट पहुंच पथ तक सड़क पर मिट्टी, मोरम, भरावट तथा सड़क की मरम्मती कार्य एवं छठ घाट पर समुचित लाईटिंग टेंट की व्यवस्था कराने में मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह की मौजूदगी में कराया गया ताकि किसी तरह की कोई असुविधा न हो सके। इस पुनीत कार्य के लिए कमिटी के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now