शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):- लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सब्जी बाजार स्थित जय भामाशाह क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्य की भूमिका अहम रही।क्लब की ओर से श्री बंशीधर नगर में बांकी नदी के तट पर अवस्थित अतिप्राचीन श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर छठ व्रतधारियों के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्था कराई गई है। जिससे छठ व्रतधारियो को किसी भी तरह से परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। क्लब द्वारा छठ घाटों पर साफ सफाई के साथ-साथ व्रतधारियों की बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। क्लब द्वारा बस स्टैंड से लेकर सूर्य मंदिर छठ घाट तक भव्य रूप से सजाया गया था।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231117-WA0008-1-1024x363.jpg)
जिसमें आकर्षक रूप से साउंड सिस्टम, लाइट , झालर , बत्ती आदि की व्यवस्था की गई। वही रविवार को छठ महापर्व के दिन शाम से लेकर देर रात तक निस्वार्थ भाव से भंडारा का आयोजन किया है। हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसमें क्लब के पदाधिकारियों के साथ साथ अन्य लोगों ने भी सहयोग किया। मौके पर जय भामाशाह क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि छठ महापर्व के दिन लोगों को भंडारा खिलाने से बड़ा और कोई पुण्य नहीं।
उन्होंने कहा कि व्रत धारियों का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ बस स्टैंड से लेकर नगर उंटारी गढ़ तक आकर्षक रूप से सड़क के किनारे लाइटिंग और ध्वनि का व्यवस्था क्लब द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जय भामाशाह क्लब 1970 से लगातार समाज एवं जनहित कार्य के लिए काम करते आ रहा है, और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने बताया की सूर्य मंदिर के पीछे आज शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2023/11/image_editor_output_image600658695-1700364406875.jpg)