पलामू:- पलामू प्रमंडल के प्रतापी राजा मेदिनीराय की याद में प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के पारण के दूसरे दिन सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो दिवसीय पलामू किला मेला की शुरुआत हो गई। सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने उद्घाटन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में पलामू प्रमंडल के अलावा अन्य कई जिलों के सैलानी औरंगा नदी तट पर राजा मेदिनीराय तथा उनके वंशजों के द्वारा बनाए गये किले का दीदार करते हैं। मेले में सैलानियों के आकर्षण को लेकर झूला, नृत्य-संगीत के अलावा अन्य कई प्रकार की व्यवस्थाएं कराई गई है। गांव के बईगा के माध्यम से चेडी पूजा की गयी जिसमें कमेटी समेत कई लोगों ने भाग लिया।