रांची:- साल 2012 में कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) बनने के बाद पहली बार मतदान के जरिए चुनाव होने जा रहा है। इसके पहले अब तक जेएससीए के सदस्य सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव करते थे। लेकिन 26 नवंबर को जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदान होगा। चुनाव में दो गुट आमने-सामने हैं। एक गुट की अगुवाई वर्तमान सीसीसी अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी कर रहे हैं। वहीं दूसरे गुट का नेतृत्व सुनील कुमार साहू कर रहे हैं। ये दोनों सीसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार है। इनके अलावा 24 प्रत्याशियों ने नामिनेशन किया है, जिनमें से 12 कमेटी मेंबर चुने जाएंगे। दोनों टीमों से 12-12 सदस्य मैदान में डटे हैं।
सीसीसी के चुनाव में 779 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पदाधिकारियों का चयन करेंगे। चुनाव में एक अध्यक्ष और 12 कमेटी मेंबर चुने जाएंगे। हर वोटर कुल 13 वोट देंगे। 26 नवंबर को सीसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद वोटिंग प्रक्रिया शुरू होगी और देरम की घोषणा कर दी जाएगी।