बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलब्धि में आज दिन शनिवार को बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत के कर्बला के समीप मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेटा, अंचलाधिकारी निधि रजवार, जीप सदस्य शम्भू राम चंद्रवंशी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड के नये महिला समूह के लाभुकों के बीच नव लाख रूपए का सीसीएल बैंक क्रेडिट चेक दिया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौजूद लोगों से अपने पंचायत में आहूत कार्यक्रम में जुड़कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया।
वही शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत विभिन्न पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया की अंतिम व्यक्ति तक आवेदक को प्राप्त करने के बाद ही शिविर का समापन करें।
वहीं जीप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो रहा है। जिसमें कई समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका निष्पादन भी किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना है। साथ ही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित भी करना है। उन्होंने कहा कि इस बार कई नयी योजनाएं आई है। जिसमे अबुवा आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों लाभान्वित किया जाएगा। वहीं युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार की ओर से गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है। जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक तौर पर सहयोग किया जाएगा। जिससे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में पैसा कभी भी बाधा नही बनेगा।
इस मौके पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, मुखिया प्रतिनिधी मुन्ना अंसारी, अशोक पासवान, राकेश बैठा, पँचायत सेवक जगदीश राम, रामप्रवेश सिंह, नाजिर मुकुल कुमार, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, बीपीओ डिंपल गुप्ता, जेई रोहित कुमार, यसवंत सिंह, मुकेश कुमार, एजाज आलम, पंकज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।