---Advertisement---

जहाँ कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत, आज वहां लग रही है सरकार की अदालत- मिथिलेश कुमार ठाकुर

On: November 28, 2023 6:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा:- “हम बात कर रहे हैं झारखण्ड के गढ़वा जिले के रंका प्रखंड मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर दूधवल पंचायत के नागारी गाँव की। इस गाँव में आजाद भारत के बाद पहली बार इस गाँव में पहुंची है सरकार और सरकारी अमला। यह गाँव पहले नक्सलियों के कब्जे में था। यहां नक्सली कभी जन अदालत लगाया करते थे। मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। लेकिन आज परिस्थितियां बदली हैं और ऐसी बदली है कि अब यहां सरकार और सरकारी सुविधा पहुंच रही है।” उक्त बातें गढ़वा के विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कही।


श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसी ऐसी योजना जनता के लिए लागू की हैं जिससे आज पिछड़े इलाकों के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल रहा है। आज दूधवल पंचायत के नागारी गाँव में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार” आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस गाँव में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि पूरे सरकारी तंत्र के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर का एक अलग ही तेवर देखने को मिले। उन्होंने जनता से रुबरु होते हुए झारखण्ड सरकार की सभी योजनाओं को काफी बारीकी से समझाया। उन्होंने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार ने आपलोगों के लिए नई योजना लॉन्च किया है, ‘अबुआ आवास’। इस योजना में लाभुकों को दो लाख रूपये तक मिलेंगे और तीन कमरे का मकान बन सकेगा। वहीं उन्होंने कई लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया। उन्होंने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों के लिए आइना है क्योंकि इतने सुदूरवर्ती गाँव में भी इतनी भीड़ है। उन्होंने कहा की एक जमाना था, जहाँ कभी नक्सलियों का दरबार लगा करता था। लेकिन आज परिस्थिति ठीक उलट गई हैं और अब यहां पर सरकार का दरबार लग रहा है और लाभुक योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम मे मंत्री ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश