गढ़वा में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हुए शामिल, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति एवं नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

◆ गढ़वा के पेशका हाई स्कूल मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हुए शामिल।

◆ कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति एवं नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण।

गढ़वा:- आज दिनांक- 30 नवंबर 2023 को “आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन समेत माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री बादल आदि गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत के पेशका हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम सरकार आपके द्वार के शिविर में उपस्थित हुए, जहां लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र का वितरण, विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन जैसे कार्यों को संपन्न किया गया।


इसके पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन के कार्यक्रम स्थल पर आगमन होने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात विभिन्न निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं उद्घाटन जैसे कार्य माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए गयें।

माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन एवं उपरोक्त सभी माननीय मंत्रियों तथा मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू, राजकुमार लकड़ा एवं जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी को शॉल, पौधा एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया एवं स्वागत गान प्रस्तुत किए गए। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री एवं मंचासीन माननीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्रियों का आयोजित उक्त शिविर में आगमन पर मंच पर अपना संबोधन देते हुए आभार प्रकट किए गयें। अपने संबोधन में उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा बताया गया कि सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को स्टॉल के माध्यम से ऑन द स्पॉट दिया जाता है। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। योग्य लाभुक ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें, इसलिए सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों में पंचायत वार आयोजित कराया जा रहा है।


माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में मंचासीन माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्रियों, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा सभी पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों व पंचायत तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों का आयोजित शिविर में आने पर धन्यवाद देते हुये कहा कि कार्यक्रम के इस तीसरे चरण में योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ सुगमता से मिल सके, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। माननीय मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि सभी वंचितों, पीड़ितों को इस शिविर के माध्यम से उनके हक अधिकार एवं विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के प्राप्त हो रहे हैं। सरकार की मंशा है कि अगले 3 वर्षों में सभी के पास पक्का मकान हो। उन्होंने सभी आम नागरिकों से आयोजित शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभान्वित होने का अपील किया।


कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री श्री बादल द्वारा अपने संबोधन में सबका स्वागत करते हुए कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन द्वारा कोविड काल में भी विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया गया है। राज्य में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को झेलते हुए भी विकास के कार्य सतत तौर पर चल रहे हैं। यह गरीब गुरबों की सरकार है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर लाभान्वित करने का है।


श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा गया कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम एक महाअभियान के रूप में चलाया जा रहा है। जिन्हें पक्के आवास का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है, उनके लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है। रोजगार के क्षेत्र में भी काफी सुधार किया गया है। प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों में नियोजन नीति अधिनियम लाकर स्थानियों को 75% भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भी उपस्थित आमजनों से शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों में जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।



माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंच साझा करते हुए आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों को जोहार कह कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम गढ़वा के विभिन्न प्रखंडों में ही नहीं बल्कि राज्य के सभी प्रखंडों में पंचायत वार आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर व कार्यक्रम में आए सभी लोगों के लिए एक-एक फलदार पौधा प्रदान किया गया है, जिसे सभी लोग इसे जरूर लगाएं। यह परिवार के लिए एक रोजगार उत्पन्न करने का कार्य करेगा। इससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। उन्होंने वृक्षारोपण की ओर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों से अपील की। साथ ही बताया कि शहरों में शहरी टाइप की योजना जबकि ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण टाइप की योजनाएं सरकार संचालित कर रही है, जिससे योग्य लाभूक लाभान्वित होकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने रोजगार सृजन हेतु योजनाओं के तहत बेरोजगार युवकों से आवेदन कर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने आम जनों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाने लखाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा कई तरह की लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे किसी भी बच्चे की पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो परंतु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हों, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सरकार आर्थिक रूप से मदद कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सहायता कर रही है। गरीब विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ने कई सारी योजनाएं लाई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जो लोगों को आर्थिक रूप से सबल बनाने का कार्य कर रही है। सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम वर्ष 2021 से लगातार चलाई जा रही है। लोगों के रोजगार सृजन के लिए लोन, गाड़ी, प्रशिक्षण, पठन-पाठन, परीसंपत्तियों का वितरण आदि कई व्यवस्थाएं की गई है।

सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी लोगों को सम्मान मिला है। दिव्यंगता पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यागी महिला को पेंशन, वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को पेंशन आदि देकर लोगों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में किसान पाठशाला खोली गई है, जिसमें किसानों को फसलों के वृहद उत्पादन हेतु एवं वैज्ञानिकी कृषि के गुरु सिखाए जाएंगे, जिससे कृषक ज्यादा से ज्यादा फसलों का उत्पादन कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकेंगे। उन्होंने उग्रवाद/आतंकवाद लगभग ख़त्म कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले लोग वहां जाने से कतराते थे, परंतु राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं जाकर वहां लोगों को विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य किया है। अब लोग निडर होकर उस क्षेत्र में आ जा सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन द्वारा ग्राम गाड़ी योजना के भी चर्चा की गई एवं 100 यूनिट तक बिजली फ्री कर देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोई भी क्षेत्र विद्युतीकरण से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने शिविर में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया।


माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर कुल 18 लोगों के बीच नियुक्ति पत्रों, स्वीकृति पत्रों एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कॉल 676 लाभुकों के बीच 7 करोड़ 49 लाख 63 हज़ार 7 सौ 45 रुपये मात्र के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कुल 1 अरब 11 करोड़ 39 लाख 73 हज़ार 562 रुपये मात्र के कुल 109 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया, जबकि 1146 निर्माण कार्यों के लिये कुल 99 करोड़ 96 लाख 89 हज़ार रुपये मात्र का उद्घाटन किया गया। शिलान्यास, उद्घाटन एवम परिसंपत्तियों के वितरण के तहत कुल 218 करोड़ 86 लाख 26 हज़ार 3 सौ 7 रुपये मात्र का किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए काफी संख्या में आमजनों समेत जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थें।

Video thumbnail
झारखंड देश का पहला राज्य जो वकीलों को देगा पेंशन
03:28
Video thumbnail
गांव के ही तालाब से व्यक्ति का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
01:33
Video thumbnail
चिनिया में एक ही परिवार के चार लोगों को सांप ने काटा,तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
04:41
Video thumbnail
मानगो:तीज पूजा कर लौटती सीमा से घर के पास ही 3 लाख के गहनों की ऐसी हुई लूट, सीसीटीवी में कैद
02:24
Video thumbnail
गढ़वा : जिला ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री को किया सम्मानित
03:37
Video thumbnail
गढ़वा में अपराधियों की अब खैर नहीं! एक स्कैन पर हाजिर हो जाएगी पुलिस
02:03
Video thumbnail
पेयजल मंत्री के नाकामी के कारण झारखंड में पेयजल का कार्य निचले पायदान पर : सतेंद्रनाथ
04:22
Video thumbnail
गढ़वा के पिछड़ेपन के सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण हैं : मंत्री मिथिलेश
04:41
Video thumbnail
गरीब आदिवासी के जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा जबरदस्ती बनाई जा रही कब्रिस्तान की बाउण्ड्री
03:50
Video thumbnail
एनटीपीसी में रैयतों के द्वारा बुलाए गए हड़ताल में पुलिस और रैयतों के बीच हुई झड़प
04:16
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles