सिल्ली:-कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा सिल्ली ब्लॉक परिसर लेंम्स में 50% अनुदान पर 10 किसानों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी,जीप सदस्य लक्ष्मी कुमारी के संयुक्त तत्वावधान में गेहूं एवं सरसों का वितरण किया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गेहूं का एक किलो का दाम 19.35 पैसा एवं सरसों का एक किलो 58.50 पैसा में मिलेगा किसान भाई ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं और खेती करें। लेंम्स के कर्मचारी गोपाल कोइरी ने बताया कि हमारे गोदाम में डेढ़ सौ क्विंटल गेहूं एवं पंद्रह क्विंटल सरसों आया हुआ है जो किसानों को वितरण किया जाना है बाजार के दामों से सस्ता रेट से देना है हमारा किसानों से अनुरोध रहेगा की ज्यादा से ज्यादा लेंम्स के माध्यम से लाभ उठाएं। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, उप प्रमुख आरती देवी, जिला परिषद लक्ष्मी देवी, मुखिया भरत मुंडा, पूर्व मुखिया सुरेश मुंडा, धनीराम महादानी आदि लोग उपस्थित थे।
50% अनुदान पर 10 किसानों के बीच गेहूं एवं सरसों का वितरण










