गढ़वा :- धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय मे बुधवार को गढ़वा जिले की एडीपीओ गायत्री साहु ने स्कूल रूआर अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीपीओ ने धुरकी मे पहुंचकर सर्वप्रथम कन्या मध्य विद्यालय मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश ठाकुर से स्कूल रूआर अभियान के तहत अबतक कितने छात्राओं का नामांकन स्कुल मे किया गया है इसकी समुचित जानकारी प्राप्त की.
वहीं मौजुद बीपीओ विपिन गुप्ता से एडीपीओ ने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में सभी वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराएं, वहीं धुरकी प्रखंड मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों के भी बच्चे विद्यालय से वंचित न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा की सभी विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, स्थानीय एनजीओ, शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले समाजिक गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के माध्यम से भी सामूहिक सहयोग करते हुए एक माह तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से सभी वर्ग के बच्चो का शत प्रतिशत नामांकन सरकारी स्कुलो मे कराया जाय. एडीपीओ ने निरीक्षण के क्रम मे बीपीओ प्रधानाध्यापक और शिक्षको को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।