SSC MTS & Havaldar Exam 2023:- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी एमटीएस एंड हवलदार (SSC MTS & Havaldar) भर्ती के लिए फाइनल, वैकेंसी की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार आयोग रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1,773 पदों को भरेगा। कुल पदों में से 1171 पद MTS आयु वर्ग 18-25 वर्ष के लिए भरे जाएंगे, 206 पद MTS आयु वर्ग 18-27 वर्ष के लिए और 396 पद हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए भरे जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक
• SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। • होम पेज पर एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023, अंतिम रिक्तियों की सूची लिंक पर क्लिक करें। • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिक्तियों की संख्या चेक करें।
• पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।