ओड़िशा:- एक दिल दहला देने वाली वारदात नयागढ़ जिले के दशपल्ला में बानीगोचा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिदापाजू गांव से सामने आई है। जहां एक शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शक में सिर को धड़ से अलग कर दिया। वहीं कटा हुआ सिर को लेकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचकर आरोपी ने सरेंडर कर दिया।
आरोपी अर्जुन को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। इस बात को लेकर पहले भी कई बार दोनों के बीच झगड़ा हो चुका था। ऐसे में वारदात के दिन इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पति ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी का सिर काट दिया। हत्या करने के बाद सिर को एक बैग में लेकर पुलिस स्टेशन गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तुरंत बैग जब्त कर लिया और अर्जुन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके में वारदात की चर्चा हो रही है।
बानीगोचा पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मण दंडसेना ने कहा कि “बिना सिर का धड़ भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”