ख़बर को शेयर करें।

    पटना हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस की एक टीम अतिक्रमण को खाली कराने पहुंची थी।

    पुलिस जैसे ही कब्जा को ध्वस्त करने लगी गांव-वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

    झारखंड वार्ता

    वैशाली (बिहार):- महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर मंगरू चौक के नजदीक स्थानीय लोगों द्वारा वैशाली पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जैसे ही अतिक्रमित भूमी पर बने झोपड़ीनुमा घरों को जेसीबी से तोड़ना शुरू किया वैसे ही लोग आक्रामक हो गए और सैकड़ों की तादाद में पुरुष और महिलाओं ने ईंट, डंडे और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है।

    महुआ थाना पुलिस, मुकुंदपुर मंगरू चौक के पास जमीन का अतिक्रमण मुक्त कराने बुलडोजर और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। दरअसल, मंगरु चौक के निकट रमेश उपाध्याय तथा रामा पासवान के बीच पिछले तीन दशक से भूमि विवाद चल रहा था। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने रमेश उपाध्याय के पक्ष मे फैसला दिया। कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी, रविवार को काफी संख्या में पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमित भूमि पर पहुंचकर खाली करा रहे थे।

    इसी दौरान रामा पासवान पक्ष के लोगों ने पुलिस-प्रशासन के साथ नोंक-झोंक शुरू कर दी। जब पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की तभी लाठी-डंडों, ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी लगी है। इसके बाद पुलिस को तत्काल पीछे हटना पड़ा और दखल-दहानी की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।