● मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें लाभ देने का निर्देश
● मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ योग्य लाभुकों को मिलें यह सभी की जिम्मेदारी:-उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा
● योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन युवाओं को स्वरोजगार हेतु सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
रांची:- उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय चयन समिति रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-12 दिसंबर 2023 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों में से योग्य लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण रांची, श्री सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची, श्रीमती संगीता शरण, जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी रांची, डॉ. श्रीकांत, जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री प्रवीण प्रकाश एवं सम्बंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
👉मुख्यमंत्री रोजगार सृजन अंतर्गत रांची जिला के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों में से योग्य लाभुक के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:-
◆(1) अनुसूचित जनजाति में कुल -110 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें वाहन के लिए कुल-50, व्यवसाय में (व्यवसाय में 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत ही स्वीकृति आवश्यक जाँच के बाद दी जाएगी) कुल-60 आवेदन, पचास हजार के अंदर- कुल-13 आवेदन में स्वीकृति प्रदान की गई।
◆(2) अनुसूचित जनजाति में कुल- 36 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें वाहन के लिए कुल-11, व्यवसाय में (व्यवसाय में 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत ही स्वीकृति आवश्यक जाँच के बाद दी जाएगी) कुल-25 आवेदन, पचास हजार के अंदर- कुल-12 आवेदन में स्वीकृति प्रदान की गई।
◆(3) पिछड़ा वर्ग में कुल- 55 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें वाहन के लिए कुल-24, व्यवसाय में (व्यवसाय में 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत ही स्वीकृति आवश्यक जाँच के बाद दी जाएगी) कुल-31 आवेदन, पचास हजार के अंदर- कुल-02 आवेदन में स्वीकृति प्रदान की गई।
◆(4) अल्पसंख्यक में कुल-156 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें वाहन के लिए कुल-39, व्यवसाय में (व्यवसाय में 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत ही स्वीकृति आवश्यक जाँच के बाद दी जाएगी) कुल-117 आवेदन, पचास हजार के अंदर- कुल-06 आवेदन में स्वीकृति प्रदान की गई।
◆(5) दिव्यांग में कुल-15 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें वाहन के लिए कुल-05, व्यवसाय में (व्यवसाय में 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत ही स्वीकृति आवश्यक जाँच के बाद दी जाएगी) कुल-10 आवेदन, पचास हजार के अंदर- कुल-10 आवेदन में स्वीकृति प्रदान की गई।
👉मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ योग्य लाभुकों को मिलें यह सभी की जिम्मेदारी
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की यह राज्य सरकार की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। जिसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ योग्य लाभुकों को मिलें यह सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
राज्य सरकार एक ऐसी सशक्त और मजबूत व्यवस्था बना रही है, जहां युवाओं को नौकरी के भरपूर मौके मिलेंगे। वहीं, जो स्वरोजगार करना चाहेंगे उन्हें आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार यहां के युवाओं को पूरा मौका दे रही है ताकि उनकी प्रतिभा और कौशल का राज्य के विकास में बखूबी इस्तेमाल हो सके। इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन युवाओं को स्वरोजगार हेतु सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे इन्हे स्वालंबी बनने में काफ़ी मदद मिलेगी।