झारखंड वार्ता
रांची:- श्री चैती दुर्गा मंदिर में बुधवार दिनांक 20 दिसंबर 2023 को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा ‘श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या’ का अक्षत कलश मंदिर में लाया गया। जिसके बाद समिति के सदस्यों ने श्री कलश के दर्शन पाकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम को नमन किया, दर्शन के पश्चात कलश को मंदिर में अन्य सभी भक्तों के लिए रख दिया गया, श्री कलश के आने तथा दर्शन की खुशी में भगवान को भोग लगाकर मिठाई का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, श्री रमेश सिंह, श्री राज कुमार गुप्ता, श्री उदय साहू, श्री रवि कुमार पिंकू, श्री गोपल पारीक, श्री संजय सिंह (लल्लू सिंह), श्री नमन भारतीय, श्री उमंग सुल्तानिया, श्री राहुल सिंह मौजूद थे।

श्री चैती दुर्गा मंदिर के कोषाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ लल्लू ने बताया कि रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूरे विश्व में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी रांची के श्री चैती दुर्गा मंदिर द्वारा इस महाउत्सव को अति भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन तथा भजन संध्या जिसमें हनुमान चालीसा, श्री राम वंदना, देवी भगवती की स्तुति, पवन पुत्र हनुमान तथा समस्त देवी देवताओं की आरती मंदिर में आयोजित की जाएगी, संध्या में भव्य दीपोत्सव, लाइटिंग इत्यादि और जबरदस्त आतिशबाजी के साथ इसमें चार चांद लगाए जाएंगे। भोग में लड्डू, प्रसाद और अनेकों मिष्ठान भगवान को भोग लगाकर रामभक्तों के बीच वितरण किया जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति मेन रोड रांची द्वारा दो दिवसीय आयोजन के लिए श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति तथा भुतहा तालाब के सभी निवासियों को इस पावन अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी द्वारा आमंत्रित किया गया है।

पूजा समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने कहा कि समिति द्वारा दीप उत्सव कार्यक्रम के लिए दीप, घी बाती आदि का वितरण किया जाएगा, क्षेत्र के सभी निवासियों से निवेदन है की महाआरती में भारी से भारी संख्या में सम्मिलित होकर इस महा आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें, इस पूरे महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं समिति के मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, श्री रमेश सिंह, श्री उदय साहू, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री रवि कुमार पिंकू, श्री गोपाल पारीक, श्री संजय सिंह उर्फ लल्लू, श्री उमंग सुल्तानिया, श्री नमन भारतीय, श्री राहुल सिंह, श्री आकाश रजक, श्री करण सिंह, श्री मोहित रजक, श्री अर्जुन सिंह, श्री रोहन सिंह आदि।
